सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- गांधी व शास्त्री जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बापू की रामधुन गाई गई और उनके जीवन मूल्यों पर चर्चा की गई। सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि बापू गांधी ने कुष्ठ रोगियों की सेवा को महान कार्य माना। यह रोग अन्य बीमारियों की तरह पूरी तरह ठीक हो सकता है। इसके उपरांत चारों कुष्ठ आश्रमों में जाकर उपचारित मरीजों को दवाएं, मरहम पट्टी व एमसीआर चप्पलें वितरित की गईं। कार्यक्रम में रामरूप राजभर, अमरीश आर्य, रमन कुमार, महेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...