छपरा, अक्टूबर 29 -- प्रधानमंत्री के ए पॉजिटिव ब्लड ग्रुप मेडिकल टीम के साथ रहेगा छपरा , हमारे संवाददाता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छपरा दौरे को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है । प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं। कुल चार मेडिकल टीमों का गठन किया गया है जिनमें 21 डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ को शामिल किया गया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार इन टीमों को चार अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया है ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव को भी विशेष रूप से मेडिकल टीम के साथ रखा गया है। कारकेड मेडिकल टीम प्रधानमंत्री के काफिले के साथ...