कुशीनगर, अगस्त 29 -- कुशीनगर। इससे बड़ी लापरवाही और क्या होगी कि जिले के स्वास्थ्य विभाग के पास ही वैध-अवैध अस्पतालों का ब्योरा नहीं है और न ही इसके लिए आवेदन करने वालों का कोई रिकॉर्ड। जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में डीएम ने इसका ब्योरा मांगा तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बगले झांकने लगे। इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की और दस दिन के भीतर इनकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यही नहीं चिकित्सकीय लापरवाही से मरीजों की आए दिन हो रही मौत की घटनाओं पर भी उनका तेवर तल्ख रहा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में दलालों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के निर्देश दिए, अन्यथा इस मामले में खुद संबंधित चिकित्सकों और स्टॉफ पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। जनपद मुख्यालय से लगायत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों तक अवैध अस्पताल संचालित हो रहे हैं। सरकारी हों...