सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- एसबीडी जिला चिकित्सालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए और अधूरे पड़े निर्माण कार्यों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) तोमर ने बुधवार को क्लक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। भाकियू तोमर की महिला अध्यक्ष रूबी त्यागी के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान दो सप्ताह के भीतर नहीं किया गया तो स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। जिलाध्यक्ष रूबी त्यागी ने कहा कि अस्पताल के हड्डी, ईएनटी, बर्न, मलेरिया सहित अधिकांश वार्डों के शौचालयों के दरवाजे टूटे हुए हैं और सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। रैंप का कार्य अधूरा पड़ा है, कई वार्डों की जाली व जंगले टूटे हैं, जिससे रोगियों और तीमारदारों को भारी परेशानी हो रही है। वार्डों में हवा का संचार भी स...