देवरिया, सितम्बर 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की चलायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट समिट करने में देवरिया को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। कुल 12 बिन्दुओं पर रिपोर्ट भेजी गयी है। जिले की उपलब्धि 106 फीसदी रही है। जिले में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों का जांच, इलाज करने को 236 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले गये हैं। जहां पर कम्युनिटी हेल्थ आफिसर को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 68 न्यू पीएचसी, तीन नगरीय पीएचसी ताा 10 नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं। जहां पर इमरजेंसी, ईएनटी, मैटरनिटी, किशोर किशोरी स्वास्थ्य, मातृ स्वास्थ्य, गैर संचारी रोग, शूगर, पीबी, हाइपरटेंशन आदि के मरीजों की जांच, इलाज करने के साथ सलाह दिया जाता है। प्रत्येक आरोग्य मंदिर पर आरोग्य समिति का गठन किया गया है। इसमें क्षेत्र के जिला प...