बागपत, जनवरी 13 -- अमीनगर सराय। क्षेत्र के तिलपनी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को एक क्लीनिक पर औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान क्लीनिक संचालक मौसीन खान मौके से फरार हो गया। जबकि उसके पिता हासिम क्लीनिक पर मौजूद मिले। टीम ने जांच के बाद झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। टीम ने बताया कि निरीक्षण के समय मौसीन खान की ओर से किसी भी प्रकार का शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सका। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक में रखी दवाओं की जांच की। जिसमें भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां बरामद हुईं। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में थाना सिंघावली अहीर में तहरीर दी है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...