मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने स्टाफ के साथ फिट इंडिया शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इस दौरान डा. सुनील तेवतिया ने कहा कि फिटनेस केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य का विषय नहीं है, बल्कि एक स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र निर्माण की मूलभूत आवश्यकता है। उन्होंने सभी से नियमित व्यायाम करने, संतुलित आहार लेने, नशामुक्त जीवन जीने तथा दैनिक जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव कर स्वस्थ रहने का आह्वान किया। इसमें बड़ी संख्या में चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...