मैनपुरी, दिसम्बर 28 -- जनपद में रविवार को 57 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। जिसमें 4 अर्बन व 53 पीएचसी ग्रामीण व पीएससी शामिल हुईं। सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर बरा व रामनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ ने सभी चिकित्साधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारी से कहा कि मेलों का संचालन सुबह 10 से 4 बजे तक होना सुनिश्चित करें। फार्मासिस्ट मरीजों की लाइन लिस्टिंग ऑनलाइन भरें। सीएमओ ने निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई व फर्नीचर को व्यवस्थित ढंग से लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकार द्वारा रविवार के दिन मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। सभी लोग स्वास्थ्य मेला में पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ का लाभ लें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग...