बरेली, जून 8 -- स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना जांच शुरू हो गई है। रविवार को जिले में 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बुखार और सांस रोगियों की कोविड स्क्रीनिंग हुई। शासन ने निर्देश दिया है कि बुखार और सांस के मरीजों में कम से कम पांच प्रतिशत रोगियों की एंटीजन किट से जांच की जाए। अगर कोई मरीज पॉजिटिव आता है तो उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल लखनऊ भेजा जाएगा रविवार को स्वास्थ्य मेले में कोविड हेल्प डेस्क बनाकर बुखार और सांस रोगियों की स्क्रीनिंग हुई। इसके साथ ही अगले माह शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...