हापुड़, जनवरी 11 -- जनपद हापुड़ के 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इसमें बुखार, नजला, जुकाम, खांसी के 260 मरीजों को उपचार मिला। मेले में आयुष्मान भारत के 29 कार्ड भी बनाए गए। वहीं, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ ने मेले में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रत्येक रविवार को जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगता है। इनमें सभी बीमारियों के मरीजों को उपचार मिलता है और मेले में आयुष्मान के कार्ड भी बनाये जाते हैं। इसी कड़ी में सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य मेला लगाया गया। मेले में सभी बीमारियों के 970 मरीजों को उपचार मिला। इनमें 260 बुखार, नजला, जुकाम, खांसी के मरीज रहे। सभी को दवाईयां एवं चिकित्सकों ने आवश्यक टिप्स दिए। मेले में विशेषज्ञ चिकित्स...