गढ़वा, जनवरी 8 -- मझिआंव। गुरुवार को आयोजित स्वास्थ्य मेला में व्यवस्था को लेकर जिला पार्षद अर्चना प्रकाश ने एतराज जताया है। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन अर्चना प्रकाश के अलावा 20 सूत्री अध्यक्ष शिव प्रसाद गुप्ता, प्रभारी डॉ गोविंद प्रसाद सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मेले में कम लोगों को देखकर जिला पार्षद ने एतराज जताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर प्रचार प्रसार नहीं किया गया। उसके कारण लोगों को जानकारी नहीं हुई। उक्त वजह से लोग मेले में नहीं पहुंच सके। लोगों को स्वास्थ्य मेले का लाभ नहीं मिल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...