रांची, सितम्बर 9 -- रांची। प्रमुख संवाददाता झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिला। राज्य अध्यक्ष आदिल जहीर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौपा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के 2210 योजना मद मुख्य बजट शीर्ष चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य उप शीर्ष के समस्त परिवार कल्याण विभाग के नियमित पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों का आवंटन निर्गत कराने की मांग की। जिससे 2210 परिवार कल्याण शीर्ष के स्वास्थ्य कर्मियों का वित्तीय कठिनाइयों का समाधान हो सके। मंत्री ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...