लोहरदगा, नवम्बर 3 -- लोहरदगा, संवाददाता।चाईबासा सदर अस्पताल में थैलीसीमिया पीड़ित आदिवासी बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने के दोषी अधिकारियों सहित राज्य के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोहरदगा सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य मंत्री पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए उनको बर्खास्त करने की मांग सरकार से की। पूरे प्रकरण की सीटिंग जज से अथवा सीबीआई से उच्च स्तरीय जांच की मांग की। धरना के बाद उपायुक्त डा ताराचंद को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा गया है कि झारखंड राज्य की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आए दिन राज्य के सरकारी अस्पतालों में हृदय विदारक घटनाएं घट रही हैं। डाक्टर, दवा, बेड, एम्बुलेंस के ...