रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा की राजनीति जिस धर्मांधता के मुद्दे पर टिकी है, उसी आधार पर लगातार स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को निशाना बनाया जा रहा है। इरफान अंसारी के अल्पसंख्यक समुदाय से होने के कारण ही वह भाजपा के निशाने पर रहते हैं। गैर अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले उन्हीं के दल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही स्वास्थ्य विभाग के करोड़ों के घोटाले में जेल की सैर कर चुके हैं, उनका घोटाला भाजपा को नहीं दिखता। घोटाला करने वालों को भाजपा अपना ब्रांड एंबेसडर बनाती है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के कार्यकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर हालत को जनता ने देखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में रिम्स में मरीजों को जमीन पर खाना दिया जाता था...