गोरखपुर, जुलाई 10 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। देवरिया बाईपास रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर में श्री बालाजी मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाई गई। शिविर में प्रियंका मौर्या एवं डॉ. राघवेंद्र पांडेय की ओर शुगर, थायरायड, कोलेस्ट्रॉल, एसजीओटी, एसजीपीटी और लिवर फंक्शन की जांच की गई। इस दौरान कुल 238 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, गोरखपुर के मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने बताया कि विगत दो माह से मानव सेवा के अंतर्गत सुंदरकांड, रामायण पाठ, यज्ञ, दीपयज्ञ व माता की जागरण जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम में चिकित्सकों और मंदिर व्यवस्थापकों को गायत्री मंत्र का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। शिविर में अध्यक्ष जितेंद्र मणि त्रिपाठी, जय प्रकाश ओझा, सभापति...