धनबाद, अक्टूबर 5 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी युवा मंच उन्नति गोविंदपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता को लेकर रविवार सुबह साइकिल दौड़ सह पैदल यात्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 55 से भी अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता अग्रसेन भवन ऊपर बाजार से शुरू होकर लाल बाजार होते हुए जगत जननी मां दुर्गा मंदिर छठ तालाब पर समाप्त हुई। इस दौरान बच्चों ने फिटनेस और कल्याण का संदेश दिया। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार दिए गए।अध्यक्ष शैलेश बंसल ने कहा कि साइकिल रैली का उद्देश्य स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक करना है। कार्यक्रम की सफलता में सचिव आशीष मित्तल, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, प्रांत...