अररिया, दिसम्बर 21 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। प्रखंड के मुसहरी पंचायत में लाइफ सेवियर फाउंडेशन के सौजन्य से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर फारबिसगंज विधायक मनोज विश्वास, फारबिसगंज के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा, प्रखंड प्रमुख ओम प्रकाश पासवान,प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि रंजन, सरपंच मनोज मेहता, समिति नितेश शाह,विजय प्रकाश, नवल राही,लाइफ सेवियर फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष कुमार राज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में मौजूद महिला चिकित्सक प्रीति प्रभा, डॉ. मनीष कुमार ...