गुड़गांव, अक्टूबर 4 -- गुरुग्राम,संवाददाता। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चले स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार (सेवा पखवाड़ा) अभियान में स्वास्थ्य विभाग ने एक लाख 28 हज़ार से अधिक लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई, साथ ही तीन हजार 389 पौधे लगाकर पर्यावरण सुधार पर भी काम किया गया। सिविल सर्जन (सीएमओ) डॉ. अल्का सिंह ने बताया कि जिले में हर दिन 100 से अधिक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए, जिनमें कुल एक लाख 28 हजार 403 लोगों ने अपनी जांच कराई। जांच कराने वालों में 56 हजार 991 पुरुष और 71 हजार 412 महिलाएं शामिल थीं। सीएमओ ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ पर्यावरण भी जरूरी है, इसीलिए स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ पौधारोपण पर भी ध्यान दिया गया। महिलाओं और बच्चों में खून की कमी चिंता का विषय जांच शिविर के दौरान 42 हजार 748 मरीजों म...