अमरोहा, अक्टूबर 12 -- अमरोहा, संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को रविवार को नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज रजबपुर के मैदान में जनसभा को संबोधित करने आना था। अचानक उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण जनसभा का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि रालोद पदाधिकारी पिछले कई दिनों से जनसभा को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हुए थे। शनिवार को नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज रजबपुर के मैदान पर जनसभा के लिए मंच और पंडाल तैयार हो गया था। रविवार को जयंत चौधरी को दोपहर एक बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना था। शासन स्तर से भी उनके आने का कार्यक्रम जारी हुआ था। जनसभा को संबोधित करने के बाद उनका माली खेड़ा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्विमिंग पूल निर्माण के लिए शिलान्यास व भूमि पूजन का कार्यक्रम भी प्रस्तावित था। रविवार की सुब...