चंदौली, सितम्बर 22 -- चंदौली। चंदौली मेडिकल क्षेत्र में एक ऐसी उपलब्धि हासिल करने जा रहा है जो ऐतिहासिक है। अगले आठ महीने में जिले में पहला आईवीएफ बेबी जन्म लेने जा रहा है। यह संभव हुआ है सैम हॉस्पिटल और इंदिरा आईवीएफ के जरिए। यहां हाल ही में उपचार में पांच दंपतियों को मात्र तीन महीने की प्रक्रिया में पॉजिटिव परिणाम मिले हैं। अगले आठ महीनों में आईवीएफ से पहला बेबी जन्म लेने से जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में दर्ज होगा। सैम-इंदिरा के प्रबंधक डा. एसजी इमाम ने बताया कि इन पांच दंपतियों में एक ऐसा दंपति भी शामिल है जो बीस वर्षों से संतान सुख से वंचित था। पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें निराशा ही हाथ लगी। लेकिन सैम हॉस्पिटल के आईवीएफ सेंटर ने उनके जीवन में आशा की नई किरण जगा दी। दंपत्त...