मोतिहारी, सितम्बर 13 -- पहाड़पुर। प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी सरेया पंचायत के चितहा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्णदेव राय,स्वास्थ्य प्रबंधन उमाशंकर प्रसाद व मुखिया गुड्डी देवी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राय ने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र के माध्यम से मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण,परामर्श एवं अन्य चिकित्सा सेवाएं ग्रामीण स्तर पर सहजता से उपलब्ध होंगी। प्रशासन का प्रयास है कि स्वास्थ्य सुविधाओं को हर गांव तक पहुंचाया जाए।बीएचएम श्री प्रसाद ने कहा कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने पर अब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराया जा सकेगा। इसका लाभ चितहा गांव के साथ-साथ आस-पास के पंचायतों को भी मिलेगा। चिकित्सा पदाधिकार...