कटिहार, दिसम्बर 26 -- फलका, एक संवाददाता। फलका प्रखंड के मोरसंडा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल है। यहां मरीजों को दवाई के लिए दर- दर भटकना पड़ता है। बीते बुधवार की रात्रि मोरसंडा में सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गये थे। जिसे मोरसंडा अस्पताल ले जाया गया। जहां जख्मी का प्राथमिक उपचार कर मरहम-पट्टी कर दिया गया,लेकिन इसके बाद दवा के लिए मरीज और उनके परिजनों को भटकना पड़ा। अस्पताल में मौजूद कर्मी ने बताया कि दवा स्टोर रूम का चाबी जीएनएम के पास है। क्योंकि जीएनएम प्रत्येक दिन अस्पताल में ताला लगाकर चाबी लेकर कटिहार चली जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को भी अस्पताल काफी विलंब से खुला। स्थानीय उप मुखिया शेख शेरुद्दीन, वार्ड सदस्य पवन कुमार, मनोज मंडल, भाजपा के निरंजन कुमार निषाद आदि ने बताया कि 26 सितंबर 2025 को ही सं...