हाजीपुर, जुलाई 15 -- लालगंज। संवाद सूत्र स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर मध्य प्रदेश से बुलाकर एक युवती के साथ जोर जबरदस्ती करने के मामले में पीड़ित युवती ने लालगंज थाना में आवेदन देकर स्वास्थय केन्द्र जैतीपुर में कार्यरत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर सुनील कुमार पर मामला दर्ज कराया है। घटना शनिवार की देर रात रेफरल अस्पताल के सामने एक मकान में घटी थी। अपने आवेदन में लिखी हैं कि सुनील कुमार ने फोन कर नर्स का सरकारी नौकरी दिलाने की बात कहीं। जिसके बाद वह लालगंज आ गई। उसे अपने क्वार्टर में रुकाया। शनिवार की देर रात दारू पीने के बाद लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मारपीट कर लड़की का एक दांत तोड़ दिया। लड़की ने जब अपने मोबाइल से फोन करना चाही तो उसका दोनों मोबाइल फोड़ दिया। उसका बैग नाला में फेंक दिया। जिसके बाद वह किसी तरह कमरा से अ...