साहिबगंज, मई 29 -- बोरियो, प्रतिनिधि सीएचसी के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक गुरूवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ. साकेत सानू ने की। बैठक में नियमित टीकाकरण पर विशेष चर्चा हुई। बुधवार एवं गुरूवार को आरआई को लेकर उपस्थित एएनएम को निर्देश दिया गया। बैठक में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग के लक्षण एवं उपचार पर चर्चा हुई। स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी, दवा की उपलब्धता, दवा का भंडारण, मिजिल्स, कालाजार, पोलियो, फाईलेरिया, मलेरिया की समीक्षा की गई। मौके पर डॉ. विवेक भारती, डॉ. पंकज गुप्ता, डॉ. सुदामा साह, बीपीएम विष्णु भगत, एमटीएस मनोहर पंड़ित, एएनएम सलिता कुमारी, रंजना कुमारी, रिंकू कुमारी, हीना कौशर सहित बोरियो एवं मंडरो की एएनएम थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...