बगहा, जनवरी 14 -- बेतिया। पश्चिम चंपारण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 16 जनवरी से प्रस्तावित समृद्धि यात्रा को ले पश्चिम चंपारण के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने जिले के सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। बेतिया रमना मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में डॉ. मुर्तुजा अंसारी को तथा औद्योगिक क्षेत्र कुमारबाग में डॉ. अवधेश प्रसाद को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि सीएम को परोसे जाने वाले अल्पाहार, भोजन, पेय पदार्थ की जांच चनपटिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार करेंगे। वहीं खाद्य संरक्षा अधिकारी सुदामा चौधरी को सिविल सर्जन ने आदेश किया है कि वे यात्रा को देखते हुए 15 जनवरी से मुख्यमंत्री के वापस लौटने तक जिला मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे। सुदामा चौधरी व डॉ. अभिषेक रंजन दोनों की जिम्मे...