मथुरा, सितम्बर 13 -- सीएमओ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नजर रखने के निर्देश दिए हैं। बीमारी फैलने की सूचनाओं को गंभीरता से अधिकारी लें। राहत शिविरों के बारे में रिपोर्ट मांगी है। नवागत सीएमओ डा. राधा वल्लभ ने अधीनस्थों के साथ गत दिवस बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगे स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण कर प्रगति जानी और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश चिकित्सकीय टीम को दिए। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नजर रखने के निर्देश दिए। शनिवार को सीएमओ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं शिविरों के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि शिविरों के माध्यम से लोगों को उपचार दिया जा रहा है। इधर मलेरिया विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में नालियों में दवा डलवाई जा रही है, जिससे मच्छरों का प्रकोप कम हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...