कौशाम्बी, जनवरी 21 -- भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता गुट) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को चायल तहसील परिसर में बैठक कर क्षेत्र की जनसमस्याओं को उठाया। बैठक के बाद स्वास्थ्य, सड़क और सिंचाई से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने कहा कि संगठन की तरफ से बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद प्रशासन समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। किसानों और जनता की मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भाकियू को कार्यकर्ताओं के साथ धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन में बताया गया कि चायल स्थित यूनानी अस्पताल का खपरैल भवन जर्जर हो चुका है, जहां मरीजों के बैठने की समुचित व्यव...