चम्पावत, जनवरी 28 -- चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला डेंजर जोन में बारिश की वजह से दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क में कीचड़ होने से दोपहिया वाहन संचालन में कठिनाई पेश आई। जिले में बीते मंगलवार देर सायं से रात भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। चम्पावत जिले भर में बीते मंगलवार दोपहर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया था। शाम करीब छह बजे यहां बारिश शुरू हुई। रात भर रुक-रुक कर रिमझिम बारिश होती रही। सुबह करीब सात बजे यहां कुछ देर के लिए गरज के साथ बारिश हुई। इसके बाद यहां मौसम साफ हो गया। बारिश होने से राष्ट्रीय राजमार्ग खंड में स्वाला डेंजर जोन में दोपहिया वाहनों के संचालन में दिक्कत हुई। बारिश से सड़क में कीचड़ हो गया। जिससे दोपहिया वाहनों के संचालन में कठिनाई आई। रिमझिम और हल्की बारिश होने से सड़क में बड़ी मात्रा...