रामपुर, दिसम्बर 20 -- स्वार रोड समोदिया अड्डे के पास शनिवार को एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलट गया। हादसा ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुआ। ट्रक धान की बोरियों से पूरी तरह लदा हुआ था। इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।धान से लदा ट्रक रामपुर से स्वार की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक समोदिया अड्डे के पास पहुंचा, एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में चालक नियंत्रण खो बैठा। सड़क किनारे गड्ढा होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर किनारे उतर गया और पलट गया। पलटने के साथ ही धान की बोरियां सड़क किनारे फैल गईं।हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। ट्रक के केबिन में फंसे घायल चालक को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि ...