रामपुर, जनवरी 17 -- टांडा से स्वार आ रही 33 हजार केवी हाईटेंशन लाइन में ब्रेकडाउन के चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घने कोहरे के कारण पेड़ों के बीच से गुजर रही करीब 20 किलोमीटर लंबी हाईटेंशन लाइन में बार-बार फाल्ट आ रहा है। गुरुवार शाम करीब चार बजे लाइन में फाल्ट आया, जिसके बाद बिजली विभाग की टीम पेट्रोलिंग के लिए रवाना हुई। टीम ने देर रात तक टांडा से स्वार तक लाइन में फाल्ट तलाश कर उसे दुरुस्त करने का प्रयास किया, लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। बिजली गुल रहने से छोटे-बड़े व्यवसाय प्रभावित हुए, वहीं घरों में पानी की किल्लत पैदा हो गई। शुक्रवार को भी बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घरों में पानी की समस्या बनी रही, वहीं जुमे की नमाज़ के दौरान मुस्लिम समुदाय को मस्जिदों म...