रामपुर, जनवरी 14 -- गर्भवती महिला के इलाज में घोर लापरवाही के आरोप में करीब 15 दिन पहले सील किया गया एक निजी नर्सिंगहोम नियमों को ताक पर रखकर दोबारा संचालित हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की और से संचालित करने के लिए कोई आदेश नही दिया गया। मामला रामपुर मार्ग स्थित एक निजी नर्सिंगहोम से जुड़ा है, जहां 15 दिन पहले रायपुर चुन्नावाला गांव निवासी गर्भवती महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि उपचार के दौरान स्टाफ द्वारा भारी लापरवाही बरती गई, जिससे गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत भी गंभीर हो गई थी। बाद में परिजन महिला को इलाज के लिए उत्तराखंड के निजी अस्पाल ले गए लेकिन वहां से भी रेफर कर दिया गया। बाद में परिजन काशीपुर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच कराई तब जांच में पाया गया कि गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई ह...