रामपुर, सितम्बर 20 -- नगर में श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार की रात को श्री रामलीला मंचन का उद्घाटन स्वार टांडा विधायक शफीक अहमद अंसारी ने करते हुए कहा कि भगवान श्री राम हमारे आदर्श है। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रविवार की साप्ताहिक बाजार स्थित रामलीला मैदान में श्री रामलीला का मंचन नारद मोह के साथ शुरू हुआ। स्वार टांडा के लोकप्रिय विधायक शफीक अहमद अंसारी ने श्री रामलीला मंचन का विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि श्री रामलीला मंचन को मनोरंजन का साधन न समझ उससे सीख लेनी चाहिए। भगवान श्री राम हमारे आदर्श है। उनके जीवन से सीख मिलती है। श्री राम ने सच्चाई के मार्ग पर चल कर अहंकारी रावण का वध किया था। उन्होंने लोगों से श्री राम के बताए रास्ते...