रामपुर, सितम्बर 21 -- रामलीला मंचन के दौरान श्रीराम के धनुष तोड़ने के बाद शनिवार को श्री राम बारात धूमधाम हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। राम बारात में अखाड़े आर्कषण का केंद्र बिंदु बने रहे। नगर वासियों ने पुष्प वर्षा के साथ पूजा अर्चना कर राम बारात का जगह जगह स्वागत किया। रविवार की साप्ताहिक बाजार स्थित श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला ग्राऊंड में शुक्रवार की रात रामलीला मंचन में श्री राम के धनुष तोड़ने के बाद सीता ने राम को वरमाला पहनाई। जिसकों देख दर्शकों ने मर्यादा श्री राम के जयकारे लगाना शुरू कर दिये। श्री राम जानकी विवाह का मंचन देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। जिसके उपलक्ष्य में शनिवार को श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी के तत्वावधान में श्री राम बारात धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। श्री राम बारात का आगाज म...