रामपुर, दिसम्बर 21 -- रामपुर। स्वार थाना क्षेत्र में दोनों पक्षों में फब्तियां कसने को लेकर कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते एक दूसरे पर हमलावर हो गए। लाठी-डंडों के प्रहार से दोनों ओर से छह लोग घायल हो गए। इनमें रिंकू, काजल और मां फूलवती, गौरव और विजयपाल आदि शामिल हैं। इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे जहां एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए तहरीर दीं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, जिसमें प्रथम पक्ष के रामपाल सिंह, विजय पाल सिंह, सचिन और गौरव व दूसरे पक्ष के गुलाब सिंह, रिंकू, पप्पू और विपिन के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...