रामपुर, दिसम्बर 31 -- कड़ाके की ठंड को देखते हुए भाजपा स्वार नगर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार दिवाकर ने ग्राम पंचायत लखीमपुर में जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। उन्होंने गांव की विधवा महिलाओं, बुजुर्गों और गरीब असहाय व्यक्तियों को 100 से अधिक कंबल वितरित किए हैं।कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे।इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए देवेंद्र कुमार दिवाकर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा है कि हर गरीब को उसका हक मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिस भी पात्र व्यक्ति की पेंशन रुकी है या जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उसे जल्द ही इन योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, गरीब कन्याओं के विवाह हेतु अनुदान, प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ भी घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।उन्होंने कहा, "सरकार की योजना...