रामपुर, दिसम्बर 20 -- स्वार टांडा विधायक शफीक अहमद अंसारी ने लोक निर्माण विभाग को क्षेत्र की 37 सड़कों का प्रस्ताव भेजा है। बदहाल हो चुके संपर्क मार्गों को लेकर ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने मार्गो को बनवाने की प्रक्रिया शुरू की है। स्वार टांडा काफी सारे संपर्क मार्ग बदहाल हो चुके हैं। रास्ते खराब होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है। क्षेत्र के लोगों की परेशानी को देखते हुए स्वार टांडा के विधायक शफीक अहमद अंसारी ने रास्ते दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग को लिखे पत्र में क्षेत्र के 37 संपर्क मार्गों को बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसमें हसनपुर, नूरपुर, फाजलपुर, खेमपुर, रसूलपुर, भोट बक्काल, लोदीपुर, बथुआ खेड़ा, चंदूपुरा, धनु...