रामपुर, जनवरी 24 -- एसआईआर के लिए कथित फर्जी आधार बनाए जाने की सूचना पर एसडीएम अमन देओल और तहसीलदार आकाश संत ने तहसील भवन के सामने स्थित एक जनसेवा केंद्र पर छापा मारा। जांच के दौरान कंप्यूटर में जाली आधार कार्ड बनाए जाने के साक्ष्य मिले, जिसके बाद एसडीएम ने केंद्र संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम अमन देओल ने बताया कि सूचना मिली थी कि तहसील के सामने स्थित एक जनसेवा केंद्र पर एसआईआर के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने का धंधा चल रहा है। सूचना मिलने पर वह तहसीलदार को साथ लेकर जनसेवा केंद्र पर पहुंचे। राजस्व टीम और कंप्यूटर ऑपरेटर की मौजूदगी में केंद्र की गहन जांच की गई। जांच के दौरान कंप्यूटर में जाली आधार कार्ड तैयार करने से संबंधित साक्ष्य बरामद हुए। एसडीएम अमन देओल ने बताया कि राशिद जनसेवा केंद्र पर छापेमारी के दौ...