लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- स्वामी विवेकानन्द की जयंती पूरे जिले में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन किए गए। विचार गोष्ठी के अलावा स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर स्वामी विवेकानन्द के विचारों से प्रेरणा लेने की अपील की गई। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज यूपी बोर्ड प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन से कार्यक्रम की शुरुआत कराई। प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व और कृतित्व संपूर्ण विश्व के लिए प्रकाश स्तंभ है। युवाओं से कहा कि एकाग्रता और पवित्रता ही सफलता की कुंजी है। स्वामी विवेकानन्द ने जिस आधुनिक भारत का स्वप्न देखा था, उसे साकार करना हम सभी का उत्तरदायित्व है। आचार्य विजय कुमार श्री...