औरंगाबाद, जनवरी 10 -- अंबा के सतबहिनी मंदिर परिसर में शनिवार को न्यास समिति के सदस्यों और स्थानीय बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता न्यास समिति सदस्य शिव शंकर पांडे ने की, जबकि सभा का संचालन सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया। सचिव ने बताया कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के निर्देशानुसार आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती और 2 फरवरी को संत रैदास जयंती मनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके आलोक में मंदिर परिसर में कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती भी इसी अनुक्रम में मंदिर परिसर में श्रद्धांजलि स्वरूप मनाई गई थी। बैठक में जयंती समारोह के कार्यक्रम स्वरूप पर विस्तृत चर्चा हुई तथा न्यास समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदा...