औरंगाबाद, जनवरी 13 -- स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों और अध्यात्म के माध्यम से विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया। देवकुंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित युवा संवाद सह व्याख्यान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिकागो में आयोजित धर्म सम्मेलन में दिए गए उनके ऐतिहासिक भाषण ने भारत के गौरवमयी इतिहास और अध्यात्म के महत्व से पूरी दुनिया को परिचित कराया। वक्ताओं ने बताया कि स्वामी विवेकानंद न केवल महान आध्यात्मिक गुरु थे, बल्कि एक प्रख्यात दार्शनिक भी थे। शिक्षाविद् श्रीकृष्ण सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनके आदर्शों तथा विचारों का प्रत्येक व्यक्ति को अनुकरण करना चाहिए। कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर यादव, आरएसएस के सदस्य रोहित कुमार, शिक्षक धनेश्वर राम, योगेंद्र शर...