देवघर, जनवरी 13 -- चितरा प्रतिनिधि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के तत्वावधान में एकल अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से चितरा से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो दुधिचुवां, बरमरिया, दमगढ़ा होते हुए सहजोरी अवस्थित ऑडिटोरियम पहुंची। शोभायात्रा में एकल विद्यालय के भैया-बहनें सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अभियान प्रमुख डॉ. ललन शर्मा, जिला एवं प्रांतीय पदाधिकारी तथा देवघर, जामताड़ा और दुमका से आए एकल विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि एकल अभियान के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर शिक्...