अलीगढ़, जनवरी 12 -- अलीगढ़। स्वामी विवेकानंद की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को धर्म समाज कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया। संगठन के पदाधिकारियों ने स्वामी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। संगठन के महानगर मंत्री पियूष भारद्वाज ने कहा कि स्वामी जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनके विचार करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र व प्रांत एग्रीविजन संयोजक डॉ. तरुण त्रिवेदी ने विवेकानंद जी के उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए के ध्येय वाक्य को जीवन में उतारने का आह्वान किया। रजत गुप्ता, मोहित, आकाश, अमन, कनिका, अनुज, विशाल, अंशु मौजूद रहे।

हिंद...