रामगढ़, जनवरी 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के सौजन्य से स्वामी विवेकानंद की 163 वीं जयंती के अवसर पर झंडा चौक स्थित फ़ाउन्डेशन कार्यालय में मंगलवार को एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर फ़ाउन्डेशन के सदस्यों की ओर से माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस अवसर पर शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद वैश्विक आध्यात्मिक जगत के विशिष्ट और प्रभावशाली व्यक्तित्व थे। उन्होंने भारतीय संस्कृति, दर्शन और मूल्यों को संपूर्ण विश्व में पहचान दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया। वे एक युगद्रष्टा थे, जिनके विचार आज भी समाज और विशेषकर युवाओं को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। युवाओं में राष्ट्रभक्ति और आत्मगौरव की भ...