आगरा, जनवरी 13 -- मानपुर नगरिया स्थित सेंटवीएन पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मलेन आयोजित हुआ। सोमवार को युवा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, विद्यालय के प्रबंधक सुरेश सिंह चौहान, भाजपा के जिलामंत्री कृष्णकांत वशिष्ठ, समाज सेवी आशु चौधरी, भाजपा नेता दिनकर राव चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्लवन कर किया। सोमवार को सेंटवीएन पब्लिक स्कूल में आयोजित युवा महोत्सव में स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें योग कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। दिल्ली से आए हास्य कवि सुनहरी लाल तुरन्त ने अपनी हास्य कविताओं से श्र...