नवादा, जनवरी 13 -- नवादा, निज प्रतिनिधि स्वामी विवेकानंद केवल संत नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माता विचारधारा के प्रणेता थे। आज यदि युवा उनके विचारों को आत्मसात कर लें तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई शक्ति नहीं रोक सकती। स्वदेशी अपनाना आज के भारत की सबसे बड़ी राष्ट्रसेवा है। स्वदेशी अपनाने से ही देश आर्थिक रूप से समृद्ध होगा। ये बातें नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित स्वदेशी संकल्प दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही। सांसद ने कहा कि युवाओं के प्रेरणास्रोत और भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने वाले स्वामी विवेकानंद थे। विवेकानंद ने ज्ञान, साहस और कर्तव्यभाव के माध्यम से युवाओं में आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की चेतना जगाई। उनके आदर्श आज भी युवा पीढ़ी को सेवा, समर्पण और...