बक्सर, जनवरी 13 -- चौसा, एक संवाददाता। चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के कार्यालय परिसर में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। मजदूर यूनियन के अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में जयंती मनाते हुए स्वामी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। इस अवसर पर डॉ. मनोज ने कहा कि स्वामी विवेकानंद वेदांत के विख्यात व प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु, महान समाजचिंतक और युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही युवा वर्ग सही दिशा में आगे बढ़कर देश, समाज और परिवार का कल्याण कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रो. रमेशचन्द्र श्रीवास्तव, रामाशीष कुशवाहा, रामलखन पाल, सुनील यादव, विनोद यादव, प्रमोद सिंह, नीतेश उपाध्याय और भरत पाण्डेय सहि...