मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- जिगना। क्षेत्र के विजयपुर गांव स्थित झोरिया महादेव आश्रम (परमहंस आश्रम) में रविवार को ब्रह्मलीन स्वामी विमला नंद महाराज की 44वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाई गई। इस दौरान लाखों भक्तों ने महाराज के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किया। मौके पर अड़गड़ानंद महाराज के शिष्य नारद बाबा ने कहा कि यह शरीर सभी साधनों (पुरुषार्थ, भक्ति,और ज्ञान) का केंद्र है। मोक्ष जन्म मृत्यु के चक्र से मुक्ति का साधन है। मानव शरीर को पाकर भी अपना कल्याण नहीं साधा वह मूर्ख है। कहा गीता भगवान श्री कृष्ण के मुख से निकली वाणी और श्रेष्ठ ग्रंथ है। इसलिए गीता का अनुसरण करें। बद्री विशाल बाबा, पहलवान बाबा, तत्वदर्शी बाबा, चंद्र बाबा, शुभम बाबा आदि ने भी प्रवचन किया। आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने समाधि स्थ...