मथुरा, दिसम्बर 17 -- मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी धर्मपत्नी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मंगलवार को एक बार फिर स्वामी प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे। वाराहघाट परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराधा केलि कुंज पर मंगलवार सुबह अचानक मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी धर्मपत्नी फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा स्वामी प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। जहां दोनों ने महाराजश्री से एकांतिक वार्ता कर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्वामी प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमें भगवान की शरणागत हो जाना चाहिए, उसके बाद सारे सुख अपने आप ही मिलने लग जाते है। उन्होंने विराट और अनुष्का से कहा कि अपने कार्य क्षेत्र को अपनी सेवा समझिए और विनम्र भाव से रहिए, राधा नाम जप करते रहिए और मन में हमेशा यह भाव रहना चाहिए, जिसने मुझे बनाया है। जिसने मुझे प्रकट किया है, उसे एक ...