हरिद्वार, सितम्बर 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। भूपतवाला के दीप्तानंद अवधूत आश्रम में गुरुवार को स्वामी गोपालानंद महाराज का 17 वीं का भोज आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वामी कृष्णानंद महाराज ने संतो के साथ स्वामी दिव्यानंद को चादर महानताई दी। इस अवसर पर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और स्वामी कृष्णानंद महाराज ने कहा कि स्वामी गोपालानंद महाराज एक तपस्वी संत थे। जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति और संस्कारों के प्रचार प्रसार में लगा दिया। उन्होंने देश विदेश में सनातन की महिमा का डंका बजाया। इसलिए साधु संतों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वामी दिव्यानंद को उनके विचारों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देकर उत्तराधिकारी के रूप में चादर महानताई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...