समस्तीपुर, जनवरी 21 -- समस्तीपुर। अभाविप के तत्वावधान में बुधवार को आरएनएआर कॉलेज परिसर में स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम स्थान पर स्वाधीनता कुमारी, दूसरे स्थान पर शिवानी कुमारी व तीसरे स्थान पर आशुतोष कुमार रहे। निर्णायक मंडली के रूप में डॉ. निकेंद्र कुमार, डॉ. अमित कुमार एवं डॉ. जयचंद्र कुमार झा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सह-संयोजक शुभम कुमार ने की। मंच संचालन नगर सह मंत्री अमृत झा ने की। डॉ. अमित कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ऐसे आयोजनों के माध्यम से कॉलेज परिसर से लेकर समाज तक विद्यार्थियों को मंच देने और उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य करती है। वहीं डॉ. जितेंद्र ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया सुभाषित के मा...